IPL 2019 RCB vs KKR: Robin Uthappa departs after well made 33, Pawan Negi strikes| वनइंडिया हिंदी

2019-04-05 75

After three consecutive dot balls, Uthappa felt the heat and chipped the ball up in the air for Southee to take a catch. He goes for 33. Pawan Negi takes a brilliant catch at the fine-leg to dismiss Sunil Narine in the second over. Navdeep Saini gets the breakthrough for RCB.Royal Challengers Bangalore finish at 205/3 in 20 overs and after the initial onslaught from Kohli and de Villiers, Stoinis gives finishing touches to the innings with a quick fire 28 off 13 deliveries in the end.

बैंगलोर के 206 रन के लक्ष्य की पीछा करने उतरी कोलकाता ने सधी शुरुआत की, लेकिन दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर नवदीप सैनी ने कोलकाता के सलामी बल्लेबाज सुनील नरेन (10) के रूप में पहला झटका दिया। पहले विकेट के लिए नरेन ने क्रिस लिन के साथ मिलकर 28 रन की साझेदारी कीसुनील नरेन के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए विकेटरीपर बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने क्रिस लिन के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और स्कोर को 90 के पार पहुंचाया। मगर 9.5 ओवर में पवन नेगी ने उथप्पा को टिम साउथी के हाथों कैच आउट कराकर कोलकाता को दूसरा झटका दिया। वह 25 गेंदों में 6 चौके की मदद से 33 रन बनाए। दूसरे विकेट के लिए उथप्पा ने लिन के साथ मिलकर 65 रन की साझेदारी की।

#IPL2019 #RobinUthappa #SunilNarine

Free Traffic Exchange